पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जिले में सोशल मीडिया पर बम्ब ब्लास्ट की वायरल खबर का दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने खंडन किया है. साथ ही मीडिया ग्रुप में लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों से बचे.
There has been false rumours regarding IED blast by naxals in Dantewada today.
The news is inadvertently being circulated and pictures and events of 8th november IED blast is being circulated and claimed to have occurred today.
Request not to propogate the false rumour further.— ABHISHEK PALLAVA (@PallavaAbhishek) November 18, 2018
जानकारी के मुताबिक एक बड़े मीडिया संस्थान ने ट्वीटर हैंडल पर दन्तेवाड़ा जिले के बचेली आकाशनगर के पास ब्लास्ट हुए पुराने पोस्ट को रीट्वीट कर दिया. जिसके चलते मीडिया लाइन से जुड़े लोगों में यह बात तेजी से फैलने लगी. तब दन्तेवाड़ा एसपी ने जबाब में अपवाह का खंडन पर ट्वीटर और व्हाट्सएप के ग्रुपों में मैसेज भेजकर आईईडी ब्लास्ट की बात को झूठा करार दिया है.