खन्ना. पुलिस जिला खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब थाना के अधीन गढ़ी गांव के पास हुए हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों अच्छे दोस्त थे और रोजाना ही एकसाथ घर जाते थे. मृतकों की पहचान हर्षदीप सिंह और गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में एक घायल के लापता होने का भी शक जताया जा रहा है.
आशंका जताई जा रही है कि जब दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे तो निरंकारी भवन के पास सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइटें बाइक चला रहे युवक की आंखों में पड़ने से बाइक बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराए. दोनों घायल गड्ढे में गिर गए. देर रात का समय होने के चलते इस सड़क पर आवाजाही कम होने से किसी की नजर इन पर नहीं पड़ी.
परिवार के लोग मोबाइल के माध्यम से संपर्क की कोशिश करते रहे. मृतक हर्षदीप के जीजा रणवीर सिंह ने बताया कि अभी एक साल पहले ही हर्षदीप की शादी हुई थी. वहीं गुरविंदर की शादी की तैयारी चल रही थी. माछीवाड़ा साहिब थाना के एएसआई पवनजीत ने बताया कि किसी राहगीर ने उन्हें सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे की जांच की जा रही है. इस दौरान एक व्यक्ति के लापता होने का शक जताया जा रहा है, उसकी भी तलाश जारी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें