रायपुर। वट सावित्री पूजा गुरुवार को राजधानी में श्रद्धा और भक्ति से की गई. सुहागिन महिलाओें ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और अपने पति की दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने सीएम हाउस में सुहागन महिलाओं के साथ वट सवित्री की पूजा की. कौशल्या साय ने सभी महिलाओं को पर्व की शुभकामनाएं दी.

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वट सावित्री की पूजा हमारे लिए प्रकृति की पूजा करने जैसी है, आज के दिन हम यही संदेश देंगे कि प्रकृति की रक्षा करें और मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि पौधा गमले में नहीं मिट्टी में रोपें, क्योंकि गमले का पौधा तो गमले तक सीमित होता है और मिट्टी में रोपा गया पौधा आपकी आने वाली पीढ़ियों तक जाएगा, आपको फल, फूल और छाया देने के साथ ही प्रकृति को संतुलित रखेगा.

देखें वीडियो