इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से महिला दुकानदार से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पैसे देने के बजाय महिला दुकान को सरेआम जबरदस्ती चुम्मा दे दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला माखननगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि महिला गांव में किराने की दुकान चलाती है। बुधवार रात गांव के बंटी उर्फ राजेश और उसके साथी मोनू अहिरवार ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

चुनाव के बाद लामबंद हुए कर्मचारी: MP में 3 संगठन अलग-अलग मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन, 10 जून को भोपाल में जुटेंगे अतिथि शिक्षक

इस मामले में पुलिस ने आरोपी बंटी उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी माेनू फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बंटी के खिलाफ थाने में तीन मामले दर्ज है, जिसमें अवैध शराब बेचना, सट्टा और मारपीट के है। बंटी आपराधिक प्रवृत्ति का है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

मां-बेटी को बंधक बनाकर की थी डकैती: 8 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 लाख के जेवरात बरामद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H