कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर कानपुर में महिला से चेन लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस अभी रिटायर्ड शिक्षिका के साथ चेन लूट की वारदात का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी, कि कल्याणपुर थानाक्षेत्र में फिर एक वारदात हो गई.
दरअसल, गुरुवार सुबह वटवृक्ष की पूजा कर घर लौट रही महिला के साथ बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना को अंजाम देने लुटेरे मौके से फरार हो गए. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में बच्चे की मौत, दो महिलाओं समेत 4 घायल
BJP नेता की पत्नी से चेन स्नेचिंग
कल्याणपुर कला अपने मायके आई पीड़िता चित्रा मिश्रा ने बताया कि उसकी ससुराल नवाबगंज ख्योरा है. पति विवेक मिश्रा प्राइवेट शिक्षक के साथ भाजपा में शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष है. गुरुवार को वह मायके से पनकी रोड स्थित वटवृक्ष की पूजा करने आई थी.
बताया जा रहा है कि चित्रा मिश्रा पूजा करके अपनी बड़ी बहन रेखा के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान आल मेगा मार्ट वाली गली के पास बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए.
4 साल के मासूम की हत्या, शव को बोरे में भरकर भूसे में दबाया, पड़ोस में रहने वाली महिला निकली आरोपी
वारदात CCTV में कैद
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो लुटेरे कैद हो गए. जिसमें एक लुटेरा हेलमेट लगाए बाइक चला रहा है और लूट के बाद कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर फरार हो गए. मामले को लेकर एसीपी कल्यानपुर ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर विजिट किया. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक