मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। पहली घटना डबरा के बारदाना गोदाम में और दूसरी डिंडौरी में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने की है। आगजनी की इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।

सतीष दुबे, डबरा(ग्वालियर)। ग्वालियर जिले के डबरा स्थित दो मंजिला इमारत में बने बारदाना गोदाम में बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बीएसएफ के दमकल दस्ता सहित डबरा, पिछोर से आई फायर बिग्रेड की 10 से अधिक गाड़ियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा लाखों का बारदाना जलकर राख हो गया। गोदाम को दूसरी मंजिल पर सो रहे लोगों ने आग लगते ही सूचना दी थी। आग की सूचना पर मौके पर तहसीलदार विनीत गोयल, थाना प्रभारी यशवंत गोयल पहुंचे। गोदाम के पास पेंट्स और कोल्ड ड्रिंक का भी गोदाम था। गोदाम दिनेश गुप्ता की बताई गई है।

गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। शहर के बजाग पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही धू धूकर ट्रांसफार्मर जल गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। आगजनी से बिलाइखार फीडर के आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है।

बम कांड के बाद फिर बिगड़े हालातः काम से लौट रहे युवक पर तीन युवकों ने चला दिए बम, लोगों ने घेरा थाने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H