रायपुर. चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में चलने आठ हजार बसों में से 6 हजार बसों का अधिग्रहण किया है. बसों को चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने की वजह से बसों से आना-जाना करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जो गाड़ी मिल भी रही है, उसमें पैर रखने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है, ऐसे में परेशानियों के बीच घंटों की जद्दोजहद के बाद लोग यात्रा कर पा रहे हैं.

फाइल

लेकिन इस चुनाव में बीते चुनाव की तुलना में कुछ अलग भी हो रहा है. अब तक जबरिया बस अधिग्रहण करने की शिकायत करने वाले बस संचालक इस बार खुशी-खुशी चुनाव ड्यूटी के लिए अपनी बस दे रहे हैं. इसके पीछे कारणों का खुलासा करते हुए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के सचिव हाजी शफीक रजा ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से अच्छा रेट मिलने की वजह से मालिकों ने स्वेच्छा से अपनी बसों को दिया है. चुनाव आयोग एक दिन का 4 हजार रुपए दे रहा है.