अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां एक नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। आरोपी इतने में भी नहीं रुका, उसके नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया और शादी नहीं करने पर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
मामला जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ रीवा के मऊ गंज के रहने वाले विकास ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे कर उसे ब्लैकमेल किया। विकास दो साल पहले धनपुरी, अपने रिस्तेदार के घर आया था। इस दौरान नाबालिग से उसकी पहचान हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक आए। तभी विकास ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ कई बार शरीरिक संबंध बनाए।
MP में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता दिल्ली तलबः पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष को हाईकमान का बुलावा
रूम में लेजाकर कई बार किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, विकास ओपीएम अमलाई में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करता है। वहीं अमलाई OPM में अपने रूम में लेजाकर नाबालिग के साथ उसने कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना लिया और मामले की किसी को जानकरी देने या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवक की धमकी से डरी सहमी नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। इस दौरान विकास नाबालिग के परिजनों से शादी करने के दबाब बनाने लगा। जब उसके परिजन शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। तंग आ कर नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की।
आकृति ईको सिटी का ऑफिस कुर्क: नगर निगम ने की कार्रवाई, ये है वजह
पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने विकास के खिलाफ 376, (2)(N)450,506,पॉक्सो एक्ट, STSC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है की एक नाबालिग के साथ दुरचार का मामला आया है। जिसमें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक