फतेहगढ़ साहिब. लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही NIA एक बार फिर से एक्टिव हो गई है. गैंगस्टरों और आतंकियों के साथ लिंक खंगाले जा रहे हैं. वीरवार सुबह ही एनआईए की टीम पंजाब पुलिस को साथ लेकर फतेहगढ़ साहिब में रेड करने पहुंची. यहां 4 जगहों पर दबिश दी गई.
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम तड़के करीब 3 बजे फतेहगढ़ साहिब के वजीरनगर गांव पहुंची. जहां एक महंत से पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग को लेकर यह पूछताछ की गई है. इसके बाद सरहिंद में तीन स्थानों पर एनआईए की टीम ने रेड की.
एनआईए ने तीन युवकों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकांउट खंगाले. सरहिंद शहर में मोहित नाम के युवक के घर एनआईए की टीम सुबह साढ़े 7 पहुंची. डेढ घंटे से ज्यादा समय मोहित से पूछताछ की. इस दौरान उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्टसएप सोशल मीडिया अकांउट को खंगाला गया. गुरदीप सिंह नामक युवक से उसके सिम कार्ड की जानकारी ली गई. फतेहगढ़ साहिब के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) राकेश यादव ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में एनआईए ने रेड की. पंजाब पुलिस की टीम एनआईए के साथ थी. एनआईए ने सभी को नोटिस जारी कर आगे की जांच के लिए तलब किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक