पटियाला. पटियाला में देर रात तेज आंधी तूफान में एक न्यूज चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार अविनाश कंबोज की तेज आंधी के दौरान बिजली का पोल गिरने से मौत हो गई. हादसे के बाद पत्रकार भाईचारे में शोक की लहर दौड़ गई. प्रशासनिक अधिकारियों के दिनभर चली बैठक के बाद सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने का भरोसा दिया, जिसके बाद अविनाश कंबोज का अंतिम संस्कार किया गया.
बताया जा रहा है कि तेज आंधी चलने पर अविनाश कंबोज आर्य समाज इलाके में कवरेज कर रहे थे. इस दौरान बिजली का पोल अविनाश कंबोज के सिर पर गिर गया, जिस वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद सेहत मंत्री बलवीर सिंह मंत्री चेतन सिंह जोड़े माजरा के अलावा विधायक अभी पासिंग कोहली और डीसी पटियाला शौकत अहमद ने मृतक के परिवार के साथ मिलकर दुख सांझा किया. मौके पर इकट्ठी हुई विभिन्न सरकार ने विभिन्न पत्रकार यूनियन के साथ बात करते हुए आश्वासन दिया है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा.
पत्रकार यूनियन के साथ बात करते हुए आश्वासन दिया है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इन मांगों पर परिवार द्वारा जताई गई सहमति के बाद शाम को पत्रकार अविनाश कंबोज का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके बड़ी संख्या में राजनीतिक, प्रशासनिक, लोक संपर्क अधिकारी सहित पत्रकार भाईचारे ने श्रद्धांजलि भेंट की.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक