राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी सर्जरी होगी। इसकी कवायद तेज हो गई है। प्रदेश में एक बार फिर नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल करने की सुगबुगाहट चल रही है। मार्च 2024 में DGP सुधीर सक्सेना के 2 साल पूरे हो चुके हैं। इसलिए उनको तुरंत बदलने की संभावना है। वहीं मुख्य सचिव वीरा राणा एक्सटेंशन सितंबर में समाप्त होगा, ऐसे में उनकी जगह मुख्य सचिव पद के लिए 3 बड़े नामों की चर्चा चल रही है। 

जनता के सुझाव से आएगा एमपी का बजट, सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी राय 

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मंत्रालय में एसीएस-पीएस और विभागाध्यक्ष पद पर दो साल या इससे भी अधिक समय से पदस्थ अफसरों की भी सूची बनकर तैयार हो गई है। इनमें से कुछ को बदला जा सकता है।

MP को मिलेगा नया मुख्य सचिव

बता दें कि वीरा राणा का 6 माह का एक्सटेंशन (सितंबर 2024 तक) पूरा होने वाला है, इससे पहले ही वीरा राण को बदला जाएगा या फिर नए CS की OSD के तौर पर पहले नियुक्ति हो जाएगी। मतलब MP को सितंबर से पहले नया मुख्य सचिव मिलेगा।

MP में माननीयों के नए आवास पर सियासत: Congress ने फिजूलखर्ची और धांधली का लगाया आरोप, बीजेपी बोली- कांग्रेस सिर्फ आरोपों की करती है राजनीति

इन 3 बड़े नामों पर चल रही चर्चा 

मुख्य सचिव के लिए रेस में प्रमुख दावेदारों में मो. सुलेमान, डॉ. राजेश राजौरा और SN मिश्रा हैं। साथ ही केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन का नाम भी प्रमुख है। CMO में 1 ACS या PS की नियुक्ति होने की संभवना है। इसके अलावा कई विभागों के प्रमुख सचिव भी बदले जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर भी बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग में भी नए आयुक्त आएंगे। बीपी सिंह का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H