सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसभा 2024 चुनाव में भले ही बीजेपी ने सुर्खिया बटोरी हो पर कुछ ऐसे प्रत्याशी भी है जो हार कर और जमानत जब्त करा कर सुर्खियां बटोर रहे है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल से सांसद की कुर्सी की दौड़ में भाजपा-कांग्रेस और बसपा के साथ ही 22 उम्म्मीदवार मैदान में थे। इनमें एक रिटायर्ड सिपाही बाबूलाल सेन मौलिक अधिकार पार्टी से और पूर्व डीजी मैथिलीशरण गुप्त निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शामिल थे। हार-जीत की लड़ाई भले ही भाजपा और कांग्रेस में रही हो, लेकिन लोकप्रियता में सिपाही ने पूर्व डीजी को पीछे छोड़ दिया है। जबकि डीजी इंटरनेट मीडिया के अलावा अन्य गतिविधियों की वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, बाबूलाल का इतना कोई खास परिचय आमजन के बीच नहीं है। दोनों की हार चर्चा का विषय बनी हुई है।
डीजी मैथिलीशरण भोपाल, सिपाही बाबूलाल रीवा के
63 वर्षीय पूर्व डीजी मैथिलीशरण गुप्त कई वर्षों से भोपाल में ही निवास कर रहे हैं। जबकि 59 वर्षीय बाबूलाल सेन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। वह अधिककतर समय रीवा में रहते हैं। इस वजह से उनकी अपेक्षा गुप्त का वर्चस्व और नेटवर्क काफी बड़ा है। इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में बाबूलाल सेन को 720 मत और मैथिलीशरण गुप्त को कुल 427 मत मिले हैं। इस तरह पूर्व सिपाही ने डीजीपी से 293 मत अधिक प्राप्त किए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक