राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद भी 400 पार के नारे को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी की अगुवाई वाली NDA इस चुनाव में 300 का आंकड़ा भी छू नहीं पाई। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के 15 साल पर बीजेपी के पांच साल भारी पड़े हैं। वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इतने कम नंबर पर क्यों सिमटी। इसके लिए पीएम मोदी को फिर से ध्यान करना चाहिए।
जबलपुर बम कांड: पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया, 40 से ज्यादा नामजद की बनाई लिस्ट
पीएम मोदी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया
बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस की कम सीट आने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 साल पर बीजेपी के पांच साल भारी पड़े हैं। बीजेपी में डबल इंजन सरकार चल रही हैं। देश में कांग्रेस डबल डिजिट से ऊपर नहीं उठ पा रही। पीएम मोदी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।
वहीं बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता संगीता शर्मा ने सवाल किया कि 400 पार का नारा कहां गया? अब तो 400 पार पर बात ही नहीं हो रही है। बीजेपी इतने कम नंबर पर क्यों सिमट गई। इसके लिए फिर ध्यान करना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक