रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों को लेकर अब सट्टा बाजार कुछ सक्रिय दिखने लगा है. आचार संहिता लगने के बाद शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखने के कारण सट्टा बाजार का भाव नहीं खुल पा रहा था,लेकिन प्रचार के अंतिम दौर में अब सट्टा बाजार में हलचल दिखने लगी है और बताया जा रहा है कि मतदान के बाद इसमें जबरदस्त तेजी दिखने लगेगी.
सट्टा बाजार में आज के भाव के मुताबिक रायपुर पश्चिम में भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. यहां पर राजेश मूणत का भाव 35 और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का भाव 65 का लगाया जा रहा है. यानि कि इस भाव के मुताबिक राजेश मूणत अपने प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रायपुर पश्चिम में हुए लगातार विकासकार्यों के चलते आम नागरिकों का रुझान राजेश मूणत के प्रति ज्यादा है. लगातार तीन बार से रमन सरकार में महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने के कारण भी उनकी स्थिति भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है और उनके इस स्टेटस का उन्हें फायदा मिलते नजर आ रहा है. इसके अलावा शनिवार की शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो से भी भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है.भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि पश्चिम विधानसभा में मंत्री राजेश मूणत ने बहुत से विकास कार्य करवाये हैं और यहां की जनता भी मानती है कि 90 विधानसभा में से सबसे ज्यादा विकासकार्य रायपुर पश्चिम विधानसभा में हुए हैं.इसलिये इस बार और बड़े अंतर से राजेश मूणत जीत दर्ज करेंगे.