लखनऊ. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में BJP ने 29 सीटें गवां दीं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को 33 सीटों पर समेट दिया. BJP के 7 केंद्रीय मंत्री और 2 यूपी सरकार के मंत्री इस चुनाव में अपनी सीट गवां गए. इसी बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. “…हमारे जो भी प्रत्याशी भाजपाई-प्रशासनिक घपलों की वजह से जीत दर्ज नहीं कर पाए, दरअसल वो सब भी जीते हुए ही हैं.”

जनता हमारी प्राथमिकता: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है कि उप्र का संदेश हम सबसे नयी उम्मीदों और नयी अपेक्षाओं का जनादेश है. इस जनादेश को हम एक नये दायित्व के रूप में स्वीकार करते हैं. ‘इंडिया गठबंधन’ के सभी सासंद अपने कर्तव्य को बख़ूबी निभाएंगे, जनता हमारी प्राथमिकता है और सदैव रहेगी.

ज़िम्मेदारी के इस नये अहसास के साथ उप्र के इंडिया गठबंधन के समस्त ‘मत निर्वाचित’-नव निर्वाचित सांसदों को बधाई और जनसेवा व सामाजिक न्याय के मिशन के संकल्प के साथ पीडीए परिवार को और भी मज़बूत करके संविधान-लोकतंत्र-आरक्षण की रक्षा-सुरक्षा के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए अनंत शुभकामनाएँ!

पति को छोड़ा, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रही; फिर किसी और संग बसाया घर तो सिरफिरे ने किया चाकू से हमला, डबल मर्डर… युवती की हालत गंभीर

शोषित, पीड़ित, वंचित की सेवा ही कर्तव्य

सदैव याद रखें हर शोषित, पीड़ित, वंचित की सेवा ही हम सबका सर्वप्रथम कर्तव्य है. ”हम मानते हैं कि हमारे जो भी प्रत्याशी भाजपाई-प्रशासनिक घपलों की वजह से जीत दर्ज नहीं कर पाए, दरअसल वो सब भी जीते हुए ही हैं.” भाजपा को जो भी वोट मिला है उसका आधार जनता के वोट नहीं, बल्कि उनका प्रशासनिक तंत्र और उनके घपलेबाजी है.

BJP नेता की पत्नी से चेन स्नेचिंग: वट वृक्ष की पूजा करके घर लौट रही थी महिला, वारदात का Video आया सामने

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता ने ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन और सम्मान दिया है. इसीलिए ऐसे सभी जुझारू प्रत्याशियों को हम जनता के सच्चे प्रतिनिधि के रूप में, किसी भी अन्य सांसद के बराबर मानते हुए, जनता द्वारा मत के रूप में उनको दिये गये सम्मान का मान करते हुए, आज से ‘सम्मांसद’ की जन-उपाधि से सुशोभित मानते हैं. आनेवाला समय उनका ही होगा.

सभी वर्गों का अखिलेश यादव ने जताया आभार

उन्होंने कहा कि समस्त ‘मन निर्वाचित’-नव निर्वाचित सम्मांसदों को भी बधाई! इन समस्त मन-निर्वाचित सम्मांसदों को भी जनता से जुड़े रहने और हर शोषित, पीड़ित, वंचित की सेवा में लगे रहने के लिए अनंत शुभकामनाएँ! और एक बार फिर से उप्र के सभी किसान, मज़दूर, कारीगर, महिला, युवा, व्यापारी-कारोबारी, नौकरीपेशा, सरकारी कर्मचारी-अधिकारी के रूप में समस्त समझदार मतदाताओं को, इन सभी ‘सांसदों’ और ‘सम्मांसदों’ को मत और मन से चुनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद-शुक्रिया और हृदय से आभार.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H