लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को आने के बाद बीजेपी की धड़कने बढ़ गई है। इंडी गठबंधन ने बीजेपी को इस बार के चुनाव में बराबरी की टक्कर दी। वहीं बीजेपी को कई राज्यों में नुकसान उठाना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है। पार्टी अपने दम पर अकेले बहुमत तक नहीं पहुंच सकी। उसे सहयोगी दल एनडीए का साथ मिला, जिसके चलते आंकड़ा 293 के करीब पहुंच सका और बीजेपी सत्ता में आई। वहीं दूसरी तरफ वार पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है।

पीएम मोदी के 10 साल का कार्यकाल सिर्फ ट्रेलर – केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हिंदुस्तान के इतिहास की दृष्टि से  60 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी NDA के सभी दलों के समर्थन से भारत  के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। देश की 140 करोड़ की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल का कार्यकाल सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तीसरे कार्यकाल में दिखाई जाएगी। अर्थात गरीब कल्याण के समर्पित सरकार होगी और विकसित भारत के लक्ष्य से हम पीछे नहीं हटेंगे।

तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ

बता दें कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहे है। आगामी 9 जून को वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले दो बार वर्ष 2014 व 2019 में हिन्‍दी भाषा में ही शपथ ली है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H