कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने राहत की सांस ली है। अल सुबह फरार हुए पांच बाल अपचारियों में से दो वापस बाल संप्रेषण गृह पहुंच गए हैं। पुलिस का दावा है कि एक बाल अपचारी को मुरैना जिले के बामोर से पकड़ा है। जबकि दूसरे को उसकी मां वापस बाल संप्रेषण गृह छोड़ गई है। 

पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान महिला की मौत, बताई जा रही यह वजह…

दरअसल ग्वालियर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी स्थित बाल सुधार गृह से पांच बाल अपचारी बाल सुधार गृह की टॉयलेट का वेंटीलेशन की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। यह सभी गंभीर अपराधों में बाल सुधार गृह में बंद थे। इनमें एक बाल अपचारी हत्या जैसे गंभीर अपराध में बाल सुधार गृह में बंद था। जबकि चार बाल अपचारी चोरी के आरोप में बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे।

कर्ज में डूबा मध्य प्रदेश: हर शख्स 45 हजार का कर्जदार, फिर ढाई हजार करोड़ ऋण लेगी मोहन सरकार

बता दें कि 6 महीने पहले भी इसी तरह बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए हत्या जैसे गंभीर अपराध में लिप्त बाल अपचारी फरार हो गए थे। लेकिन बावजूद इसके बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया। नतीजन आज फिर पांच बाल अपचारियों ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को ब्रेक कर दिया। और पांचो फरार हो गए थे।

MP में बनेगा देश का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स: CM मोहन ने दी स्वीकृति, 60 हजार करोड़ का होगा निवेश

ग्वालियर CSP राजीव जांगले ने कहा कि शाम होते-होते इनमें से दो बाल अपचारी वापस बाल सुधार गृह पहुंच गए हैं। जबकि अन्य तीन बाल अपचारियों की तलाश जारी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ग्वालियर पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीन अन्य फरार बाल अपचारियों को पकड़ लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H