शिखिल ब्यौहार, भोपाल। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भोपाल रेलवे स्टेशन की दुकानों पर कार्रवाई की है। रेलवे मंडल सुरक्षा बल, रेल्वे वाणिज्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में बेचे जाने वाले चाय समोसों की जांच की। साथ ही जहां ये समोसे और चाय बनाए जाते थे उस जगह का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान गंदगी का अंबार दिखाई दिया। गंदगी देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

नशे में ड्यूटी करने वाला डॉक्टर सस्पेंड, टीआई को कहा था दो कौड़ी का आदमी…

गंदगी के बीच बनाई जा रही थी चाय

सिकंदरी सराय की अमोली इंटरप्राइजेज में भारी गंदगी के बीच समोसे बनाए जा रहे थे। प्रतिष्ठान लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा दीपू समोसा सेंटर (इदरीस समोसा) में बिना लाइसेंस के गंदगी और अव्यवस्था के बीच समोसे बनाएं जा रहे थे। यहां भी दुकान को बंद करवाया गया। एक मशहूर चाय निर्माता संस्थान की चाय भी गंदगी के बीच बनाई जा रही थी। मौके पर संस्थान के कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं होने के कारण केस विवेचना में लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H