अमृतसर. लोकसभा चुनाव प्रचार से दूर रहे पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्ध से अमृतसर विधानसभा (पूर्वी) की सरदारी छीन ली गई है. पीसीसी अध्यक्ष व नव निर्वाचित सांसद अमरिंदर सिंह राजा बड़िग ने नवजोत सिंह सिद्ध की जगह पूर्व सांसद जसबीर डिंपा को इस हलके का इंचार्ज नियुक्त किया है.
सिद्ध ने चुनाव प्रचार शुरू होने से कुछ दिन पहले आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए टीवी चैनल के साथ कांट्रैक्ट किया था. उन्होंने आईपीएल में 25 मई को हुए फाइनल मैच की कमैट्री की थी. इसके बावजूद चुनाव प्रचार को बचे 5 दिन के दौरान भी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे.
सिद्ध की गैरहाजिरी में अमृतसर पूर्वी हलके में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इस विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरनजीत संधू को जीत मिली है. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हलका पूर्वी के कई पार्षद कांग्रेस पार्टी छोड़ गए थे.
इन सभी पार्षदों व पार्टी प्रभारियों ने सिद्ध की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए थे. लोकसभा चुनाव में सांसद गुरजीत औजला ने कुछ पार्षदों की घर वापसी भी करवाई. लेकिन, उन्हें इस विधानसभा हलके में सफलता नहीं मिल सकी. सिद्ध विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद हलके के मतदाताओं के संपर्क में भी नहीं रहे. उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू भी भाजपा की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक