जितेंद्र सिन्हा. राजिम. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से ठीक दो दिन पहले राजिम में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन कर सबको चौका दिया है. इसका चुनावी गणित पर कितना असर पड़ता है, यह वक्त बताएगा, लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी को जरूर एक मनोवैज्ञानिक संबल मिल गया है.
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमने से पहले एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी ओर राजिम में आम आदमी पार्टी को उसके अधिकृत प्रत्याशी राजा ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला का समर्थन करते हुए कहा कि भारत स्वतंत्र होने के बाद दो सिद्धान्तवादी हुए – अन्ना हजारे और महात्मा गांधी. वे अन्ना हजारे के सिद्धांत व विचार धारा के है, और शुक्ला परिवार महात्मा गांधी के आदर्शों और सिंद्धान्तों पर चला है. उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी में ही रहेंगे पर वर्तमान चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला को अपना समर्थन दे रहे हैं.
भाजपा और जकांछ के प्रत्याशियों पर लगाए आरोप
राजा ठाकुर ने कहा कि वे अमितेश शुक्ला की ईमानदारी और सिंद्धान्तों से प्रभावित हो कर उनका समर्थन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष उपाध्याय और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी रोहित साहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने पांच सालों में भ्रष्टाचार के खुला खेल खेला है, वैसा राजिम के इतिहास में कभी भी हुआ है.
पार्टी से नही मिल रहा था सहयोग
राजा ठाकुर के अचानक कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के पीछे एक वजह यह भी है कि उनको पार्टी से टिकट मिल तो गया था, पर पार्टी से कोई भी सहयोग नहीं मिला. यहां तक पार्टी की ओर से उनका न प्रचार हुआ, न एक भी चुनावी कार्यालय खुला सका, न ही कोई सभा का आयोजन हुआ. ऐसी स्थिति में पार्टी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा में चुनाव लड़ रही है, लेकिन राजिम जैसी महत्वपूर्ण सीट में पार्टी को बड़ा झटका लगा है.