राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने और कल रविवार 9 जून को होने वाले शपथ ग्रहण के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एनडीए के घटल दलों के इतर राज्यवार मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी इसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश से कौन और कितने लोग मंत्री बनेंगे इसे लेकर चर्चा हो रही है।
राजनीतिक पंडित पुराने मंत्रियों में से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लगभग फाइनल बता रहे हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि मोदी के तीसरे कार्यकाल और नए मंत्रिमंडल में एमपी को तीन से चार मंत्री मिल सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिपीट होना तय है। वीरेंद्र कुमार खटीक और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम को लेकर संशय कायम है। सबसे चौंकाने वाले और नए चेहरों में शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा का नाम शामिल है। प्रदेश से एक महिला चेहरे को भी स्थान मिल सकता है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पांच केंद्रीय मंत्री थे। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक