Rajasthan News: जयपुर: शुक्रवार को प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली, जिससे जयपुर सहित कई जिलों में अंधड़ और बारिश हुई. इस बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. जयपुर में गुरुवार रात से शुरू हुआ अंधड़ शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा, जिससे चारों ओर धूल का गुबार छाया रहा. दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें हुईं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आई.
इस दौरान, प्रदेश के कोटा, राजसमंद, सीकर, और झुंझुनूं सहित शेखावाटी के इलाकों में भी अंधड़ और बारिश का असर देखने को मिला. सीकर में तेज अंधड़ के कारण धोद थाना क्षेत्र के कासली गांव में एक घर की दीवार ढह गई, जिससे मनोहर कंवर नामक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा जयपाल घायल हो गया. झुंझुनूं के खेतड़ी में देर रात अंधड़ के कारण एक पेड़ टूटकर घर के बाहर सो रहे लोगों पर गिर गया, जिसमें 11 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. नाथद्वारा में आकाशीय बिजली गिरने से सोडावास निवासी भैरूलाल डांगी की मृत्यु हो गई. वहीं, जयपुर में तेज आंधी के कारण नगर निगम हेरिटेज में लगा 30 फीट ऊंचा पुराना मोबाइल टावर गिर गया. सौभाग्य से वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
इसके अलावा, राजसमंद, जयपुर के ग्रामीण इलाकों, गंगानगर सहित कई स्थानों पर अंधड़ और बारिश से मौसम सुहावना हो गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 44.5 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 42.4 डिग्री और रात का तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज और कल भी मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा. वहीं, 10 जून से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अंधड़ और बारिश की गतिविधियां दर्ज हो सकती हैं, जबकि शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- गोपालगंज में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला?
- एक्शन में मंत्री ओपी चौधरी… गृह निर्माण मंडल के दो अभियंता निलंबित, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई
- 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज
- ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, खुद को AK-47 से मारी गोली, विभाग में मचा हड़कंप
- Odisha News: जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने CM मोहन मांझी से की मुलाकात, राज्य में स्टील उद्योग को विकसित करने पर की चर्चा