अहमदाबाद. गुजरात के वडोदरा स्थित वड़ताल के स्वामीनारायण संप्रदाय एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार संप्रदाय के कोठारी स्वामी, जगत पवन स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गई है. मामला 2016 का है जब 14 साल की नाबालिग ने आरोप लगाया था कि स्वामीनारायण मंदिर के कोठारी स्वामी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. उस समय किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया था. अब, 8 साल बाद, 22 साल की पीड़िता ने वाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जगत पावन स्वामी से उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो वापस करने की मांग की है.
इसके साथ ही, पीड़िता ने जगत पावन स्वामी को कड़ी सजा देने की भी मांग की है. वर्तमान में, जगत पावन स्वामी वडताल में रहते हैं. जब लड़की से पूछा गया कि इस कृत्य में कौन-कौन शामिल था, तो उसने एचपी स्वामी, केपी स्वामी, और जेपी स्वामी का नाम बताया.
पीड़िता ने मीडिया को बताई अपनी आपबीती
पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2016 में वाड़ी इलाके के स्वामीनारायण मंदिर में अपने पिता के साथ दर्शन करने गई थी. स्वामी ने उसके पिता का फोन नंबर ले लिया था. जब उन्होंने कॉल किया, तो स्वामी ने उससे बात की और उसका नंबर ले लिया. इसके बाद वह व्हाट्सएप पर रोजाना संदेश भेजते थे. एक दिन घड़ी उपहार देने के बहाने उन्होंने उसे वाड़ी मंदिर के नीचे के कमरे में बुलाया. जब वह गई, तो स्वामी ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर स्वामी ने दवा पीकर आत्महत्या करने और उसके परिवार को मारने की धमकी दी. इसके अलावा, स्वामी ने व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील बातें करने और नूड फोटो भेजने के लिए कहा. उन्होंने ग्रुप में नूड वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करने के लिए भी कहा. पीड़िता ने मांग की कि एच. पी. स्वामी, के. पी. स्वामी और जे. पी. स्वामी को कठोर से कठोर सजा दी जाए ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो.