आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के लिए 2024 का साल बड़ी सफलता देने वाला रहा है. इस साल अब तक जवानों ने 123 नक्सलियों को मार गिराया गया है. शुक्रवार को नारायणपुर जिले के गोबेल व आदेरबेड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं, जिनकी शिनाख्ती कर ली गई है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मारे गए 6 नक्सलियों में 3 महिला नक्सली थे. इन 6 में से दो पर 8-8 लाख, दो पर 3-3 लाख और दो मिलिशिया कमांडर पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था.
मारे गए 2 नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कमांडर थे, जिन पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था. आईजी सुंदरराज ने बताया एक बेनूर इलाके का एरिया कमेटी मेंबर, एक सीएनएम कमांडर भी मारा गया है, जिन पर 3 – 3 लाख का इनाम था. साथ ही दो मिलिशिया कमांडर पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था.
आईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों से 2 थ्री नॉट थ्री, 3 बारबोर बंदूक, एक 315 रायफल, बीजीएएल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों के साथ 2024 में अब तक तक 123 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जो अभी तक का इस वर्ष में सबसे बड़ा आंकड़ा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक