रायपुर। राजधानी रायपुर के तालाबों के संरक्षण के लिए अब जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने प्रयास तेज कर दिए है. शहर के मध्य में स्थित सबसे पुराने तालाबों में से एक बूढ़ा तालाब और तेलीबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद अब रायपुरियंस को ऐसी ही एक और सौगात जल्द मिलने वाली है.

दरअसल, रायपुर के बोरियाखुर्द में 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले गजराज तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह तालाब का निरिक्षण किया.

आज सुबह बोरियाखुर्द स्थित गजराज तालाब के निरिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने गजराज तालाब के सौंदर्यीकरण को बेहतर करते हुए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ड्राइंग-डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिये है. कलेक्टर ने बताया कि तालाब के जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तालाब के चारों ओर प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही तालाब के एक हिस्से को नेचर ट्रेल और ट्रैकिंग के साथ ऑक्सीजोन के रूप में विकसित किया जाएगा. जहां प्रकृति प्रेमी शहर में ही जंगल की तरह हरियाली का अनुभव कर सकेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H