राकेश चतुर्वेदी, शिखिल ब्यौहार/ भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। इस बीच बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने विपक्ष पर तंज कसा है। यह तंज उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट… खटाखट वाली स्टाइल में दिया है। 

आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,  कल नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे फटाफट फटाफट।मंत्रिमंडल शपथ लेगा खटाखट खटाखट। इंडी गठबंधन ताकता रहेगा टकाटक टकाटक। नेता प्रतिपक्ष राहुल की उम्मीद पर हंटर चला सटासट सटासट..।

मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण पर MP में मनेगा जश्न

कल मोदी शपथ ग्रहण पर भोपाल समेत पूरे प्रदेश में जश्न होगा। जश्न और तैयारी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश स्तर से मंडल स्तर के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के वार्ता की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें निर्देश दिए हैं। कल मंडल स्तर पर रैली निकाली जाएगी। इसके बाद आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाइयां जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H