मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन में सवा सात बजे शपथ ग्रहण होगा। सीएम मोहन मंत्रियों और सांसदों के साथ शामिल होंगे। बता दें कि तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे है।
नेमावर और शुजालपुर में “जल-गंगा संवर्धन” अभियान में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 जून रविवार को देवास जिले के नेमावर और शाजापुर जिले के शुजालपुर में “जल-गंगा संवर्धन” अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नेमावर के दंडी आश्रम स्थित अनोली बाबा के शिष्य की पंच समाधि स्थल काजलपुर, नागर घाट पर श्रमदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 9:30 बजे नेमावर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 10:30 बजे नेमावर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश में मनेगा जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में बन रही एनडीए सरकार की खुशी में 9 जून को भाजपा प्रदेश के सभी मंडलों में उत्सव मनाएगी। प्रदेश भाजपा ने राज्य के सभी सांगठनिक मंडलों में शपथ ग्रहण के अवसर पर उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता दीपावली की तर्ज पर जश्न मनाएंगे। मंडल स्तर पर रैली निकाली जाएगी। वहीं आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी जाएगी। शाम 6 बजे से ही पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता त्यौहार का माहौल बनाएंगे।
राजधानी के इन 25 इलाकों में बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। अब बिजली कंपनी ने रविवार को भी शहर में कटौती का प्लान जारी कर दिया है। भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में पांच घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 9 से 12 बजे तक अमलतास एवेन्यू, अमलतास टावर, कटारा हिल्स व बीडीए में कटौती की जाएगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सर्वधर्म ए और ई सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक