रायपुर। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में अन्य देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साक्षी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री, विधायक, सभी क्लस्टर प्रभारी और जिला अध्यक्ष होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ के बाद सीएम साय के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली में रहेंगे और दूसरे दिन वापस रायपुर लौटेंगे.

बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा

रायपुर दक्षिण से लगातार विधायक बनने के बाद अब बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए हैं. सांसद बनने के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा देंगे. उनके इस्तीफे के बाद साय कैबिनेट में नया मंत्री किसे बनाया जाएगा इसकी चर्चा तेज है. मंत्री पद के लिए दावेदारों के नाम की चर्चा जारी है. जिनमें अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और रेणुका सिंह का नाम शामिल है.

कायस्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति कायस्थ युवाओं के लिए रात्रिकालीन कायस्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 16 जून तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया गया है. प्रदेश स्तरीय इस टूर्नामेंट में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, डोंगरगढ़ की महासमुंद और टीमें हिस्सा लेंगी. मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को शाम 6 बजे होगा. मुख्य अतिथि विधि विधायी विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव होंगे.अध्यक्षता डॉ. ‘पूर्णेन्दु सक्सेना करेंगे.

इस बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता भी रखी गई है. स्व. श्रीमती आशा श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में वार टीमें हिस्सा लेंगी. सभी महिला “खिलाड़ियों को आशा श्रीवास्तव की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा जूनियर कायस्थ प्रीमियर लीग का भी आयोजन स्व. सुदीप खरे की स्मृति में किया जाएगा.

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर आज से

श्रीदिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवं श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 15 जून तक मालवीय रोड स्थित दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के श्रीविद्यासागर हॉल में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. श्रीदिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजित जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन ने बताया, प्रथम दिन 9 जून को प्रातः 7:30 ध्वजारोहण, मंगल कलश स्थापना, आचार्य आमंत्रण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन से शिविर का शुभारंभ होगा. शिविर के बच्चों द्वारा प्रातः 7:30 बजे से अभिषेक, शांतिधारा व पूजन किया जाएगा. संध्याकालीन आरती 7:30 बजे होगी. इसके बाद सांगानेर राजस्थान के प्रशिक्षक पं. पीयूष जैन भारिल्ल, पं. सौरभ जैन, पं. प्रियांशु जैन द्वारा धार्मिक कक्षाएं ली जाएंगी. उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी लोकेश चंद्रकांत जैन के अनुसार इस अवसर पर दिगंबर जैन महिला मंडल, जैन युवा महासभा व दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक कल

आचार संहिता खत्म होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है. 18 जून से शुरू हो रहे नये शिक्षा सत्र की तैयारियों के साथ ही अन्य योजनाओं और मुद्दों को लेकर शिक्षा सचिव 10 जून को सभी संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्यों, बीईओ और बीआरसी की बैठक लेंगे. बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.