Crime News. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई अमन खान की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया कि अमन की मौत हादसा नहीं थी बल्कि हत्या थी. उसकी हत्या उसी की प्रेमिका के परिवार के लोगों ने की थी. पुलिस ने लड़की की मां के साथ ही इरशाद, शमीम और आसिफ को नामजद किया है.
दरअसल अमन की हत्या के बाद लड़की घर से निकल गई थी. लड़की ने पुलिस को बताया था कि अमन उसके बुलावे पर गांव आया था. रास्ते में लड़की के परिजनों ने उसे घेरकर पकड़ लिया था और पीट-पीटकर अधमरा करने के बादउसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. ताकि हादसा लगे. प्रेमिका की मां और पिता के दोस्त को गिरफ्तार कर चालान भी कर दिया है.
बहुत दिनों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
मूलरूप से लखीमपुर खीरी जिले के औरंगाबाद निवासी जमील खां का परिवार अब नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में रहता है. उनका बेटा अमन खान गांव दौलतपुर स्थित एक जैकेट कारखाने में नौकरी करता था, लेकिन फिलहाल वह दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहा था. अमन खान का क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बीती 27 मई को प्रेमिका के बुलाने पर अमन खान अमरोहा आया था. अगले दिन रात में दिल्ली भागते वक्त पीछा करते हुए शहर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने दोनों को जोया-अमरोहा ओवरब्रिज के पास घेर लिया था. ट्रेन लेट होने के कारण प्रेमी युगल यहां खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था.
खून से लथपथ मिला था शव
परिजनों को देखकर किशोरी वहीं पास में एक दीवार की आड़ लेकर छिप गई थी. अगले दिन सुबह में अमन खान का खून से लथपथ शव ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था. शुरुआत में पुलिस अमन खान की मौत को हादसा मान रही थी.
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजन भी बिना तहरीर दिए ही शव लखीमपुर खीरी ले गए थे, लेकिन तीन दिन तक भटकने के बाद औरंगाबाद में अमन के घर तक पहुंची किशोरी ने उस रात की सच्चाई बता दी थी. वीडियो वायरल कर परिजनों पर ही अमन की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था.
थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के चलते लखीमपुर खीरी पहुंची पुलिस ने किशोरी को प्रेमी के घर से बरामद कर लिया था, लेकिन बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश हुई किशोरी ने हत्या के आरोपों से यू टर्न ले लिया था. मामले में कार्रवाई के लिए अमरोहा देहात थाना पुलिस को मृतक अमन खान के परिजनों की ओर से मिलने वाली तहरीर का इंतजार था.
चार के खिलाफ मामला दर्ज
जमील खां ने शनिवार को थाने पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों पर बेटे अमन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी. पुलिस ने किशोरी की मां समेत पिता के दोस्त इरशाद, शमीम और आसिफ के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की.