Kanpur News. कानपुर में लूटपाट, धोखाधड़ी, खनन माफियाओं से सांठगांठ, पुलिस की गोपनीयता भंग करने समेत अन्य मामलों में फंसे 18 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है. इनके खिलाफ करीब दो साल से चल रही विभागीय जांच पूरी हो गई है और सभी पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. जांच अधिकारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.
साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को चार्जशीट देकर जवाब के लिए अंतिम मौका दिया गया है. इसके बाद सजा तय की जाएगी. माना जा रहा कि चार दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जा सकता है. दरअसल एक इंस्पेक्टर, सात दरोगा, नौ कांस्टेबल व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर संगीन आरोप लगे थे.
इसे भी पढ़ें – Mathura News : सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे थे मजदूर, करंट की चपेट में आने से 3 की मौत, मचा हड़कंप
दो साल पहले तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के निर्देश पर एडिशनल डीसीपी से लेकर एसीपी तक को जांच सौंपी गई थी. अधिकतर अधिकारियों ने अब अपनी जांच रिपोर्ट साैंप दी है. वहीं कुछ मामलों में जिरह और आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए हैं. अब उच्चाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को बचाव के लिए अंतिम मौका देते हुए चार्जशीट भेजकर जवाब मांगा है.
खनन माफिया को बचाने एसओ और दरोगा ने किया खेल
खनन की शिकायत पर 18 अगस्त 2021 को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी केबी सिंह कानपुर-सागर हाईवे पर टीम के साथ जांच पर गए थे. एक कार लगातार उनका पीछा कर रही थी. पता चला कि कार सवार खनन विभाग की टीम की लोकेशन हमीरपुर, कानपुर और लखनऊ तक के ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों को दे रहे थे. टीम ने जब इनको पकड़ा तो इनके पास से बरामद मोबाइल फोन में ट्रांसपोर्टरों और चालक के नंबर मिले थे.
मालखाने से गायब कर दिया था मोबाइल
वॉइस नोट के जरिये सूचना देने के सुबूत भी मिले थे. केबी सिंह ने कार सवार अमौली निवासी कुबेर सिंह, घाटमपुर के जवाहरनगर पूर्वी मोहल्ला निवासी राजकुमार के साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगा था कि जांच में जुटे विवेचक दरोगा सूर्यदेव चौधरी और तत्कालीन एसओ रावेंद्र मिश्रा ने माफिया को बचाने के लिए विवेचना में खेल करने के साथ ही मालखाना से मोबाइल ही गायब कर दिया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक