संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा मेंशनिवार रात सिरोंज-भोपाल रोड पर लाेडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच में जुट गई है।
नवविवाहिता ने खाया जहर: मायके वालों ने दामाद की लात-घूंसों से की पिटाई, VIDEO वायरल
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक टकराने के बाद भी बोलेरो वाहन डेढ़ सौ मीटर तक उसे घसीटकर ले गया। जिससे निकली चिंगारी की वजह से बाइक में आग लग गई। हादसे में मौके पर ही 23 वर्षीय राकेश की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 28 वर्ष गोरेलाल को पहले सिरोंज अस्पताल और बाद में विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान गोरेलाल की भी मौत हो गई। आज रविवार को मेडिकल कॉलेज में दोपहर मे शव का पीएम कराया गया।
यार्ड में खड़ी ट्रेन में मिला महिला का शव: ट्राॅली बैग और बोरे में काटकर रखे थे टुकड़े, नजारा देख पुलिस के उड़े होश
मिली जानकारी के अनुसार महामाई मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार सिरोंज-भोपाल रोड पर भोपाल की ओर से आ रहे बोलेरो लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना के बाद बाइक और बोलेरो में आग लग गई। घटना के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक