Rajasthan News: नरेंद्र मोदी आज शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.0 में राजस्थान के बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को जगह मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि जो सांसद आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने चाय पार आमंत्रित सभी सांसदों (संभावित मंत्रियों) की बैठक भी ली।
बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री राह चुके हैं। वे पहले राज्यमंत्री रहे, फिर न्याय और कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया। जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2017 में मंत्री बनाया गया। फिर 2019 में वे कैबिनेट मंत्री बने। भूपेंद्र यादव को राज्यसभा सांसद रहते मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया था। वहीं जबकि भागीरथ चौधरी पहली बार दिल्ली में मंत्री बन सकते हैं।
बता दें कि राजस्थान में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 सीटें जीती थी। अब 2024 के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की 11 सीट कम हुई हैं, लेकिन शुरुआत में मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों का मंत्री मंडल में शामिल होना तय है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा