राहुल परमार, देवास। शहर में आज एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मालवाहक वाहन कैला देवी के समीप सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराया। वाहन में 10 से 12 सवार लोगों में कुछ बच्चे भी शामिल थे। वाहन इटावा से सामान भरकर इंदौर की तरफ जा रहा था तभी कैला देवी चौराहे के समीप यमुना नगर चौराहे पर पीछे से आए वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन डिवाइडर से जा टकराया और पलट गया। इस हादसे में घायल लोगों को 108 की मदद से देवास जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई। घायल दो बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घायलों और मृतक के नाम
मामूली घायलों में महेंद्र पिता भीम सिंह उम्र 17, सीमा पति अर्जुन उम्र 35, ममता पिता अर्जुन उम्र 8 साल, कमलेश पिता पूना उमर 19, ममता पति अरविंद उम्र 18 और ठेकेदार का नाम अजय है। गंभीर घायलों में थावरिया पिता बाबू उमर 45, नारायण पिता हिंदू सिंह उम्र 48, राकेश पिता दिनेश उम्र 8, मंजरा पिता तोलिया उम्र 5, अर्जुन पिता नानूराम उम्र 25, सविता पति थावरिया उम्र 40, टीकम पिता मांगीलाल उम्र 35 (मृतक) शामिल है।
नल जल योजना की पानी टंकी में डूबा मासूम
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। निर्माणाधीन नल जल योजना की पानी टंकी में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। ठेकेदार की लापरवाही के चलते मासूम टंकी के डूबने से 12 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई। परिजन मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे है। कहा कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गेट में ताला नहीं लगा था। अंदर देखा तो गड्ढे को ठेकेदार ने पकाने के लिए उसमें लगभग 6 फीट तक पानी भर रखा था, उसी में मासूम की डूबने से मौत हो गई। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के झींक बिजुरी पुलिस चौकी के फुलवारी गांव का है। जानकारी ग्रामीण राजभान सिंह ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक