Modi 3.0 Cabinet. नवाबों के शहर कहे जाने वाली सीट लखनऊ से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. इस चुनाव में उन्होंने लखनऊ सीट से तीसरी बार जीत हासिल की है. उन्होंने 1,35,159 वोटों से सपा के रविदास मेहरोत्रा को हराया है.
बता दें कि इस 18वें लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को 6,12,709 और रविदास मेहरोत्रा को 4,77,550 को वोट मिले. राजनाथ सिंह ने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है. वे 2014 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को हराया था.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने की मांग
वहीं, 2019 में समाजवादी पार्टी से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम राजनाथ सिंह के सामने थे. लेकिन, पूनम सिन्हा को 3.47 लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने लखनऊ सीट से 1,35,159 वोटों से समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को हराकर जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक