जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश में पुलिस की अवैध गतिविधियों पैनी नजर है। इसी कड़ी में सीहोर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जुए फड़ पर दबिश दी और 12 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 27 लाख रुपए जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई को कोतवाली थाना पुलिस और मंडी थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मूंडला स्थित फार्म हाउस पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्म रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और 12 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
व्यापारियों के जुए फड़ पर पुलिस की दबिश: होटल में चल रहा था पार्टी और जुआ, 10 गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, 27 लाख कैश, तीन कार और 16 मोबाइल फोन जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने व्यापारियों के जुए फड़ पर दबिश दी थी और 10 लोगों को गिरफ्तार कर 1 लाख से ज्यादा कैश जब्त किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक