Rajasthan News: दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे भूपेंद्र यादव पहली बार चुनाव लड़कर लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे और मोदी सरकार 3.0 में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है।
राजस्थान के अजमेर में 30 जून 1969 को जन्मे भूपेंद्र यादव के पिता मूलतः गुरुग्राम के रहने वाले हैं, लेकिन रेलवे में नौकरी के चलते वे लंबे समय तक अजमेर में रहे। भूपेंद्र यादव की प्रारंभिक शिक्षा अजमेर में ही हुई थी। यहीं से बाद में उन्होंने कानून की डिग्री ली और वकालत करने लगे। वे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे। विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी काम किया।
भाजपा ने भूपेंद्र यादव को पहली बार साल 2012 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया था। इसके बाद भूपेंद्र यादव 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने। उन्हें 2018 में एक बार फिर पार्टी ने राज्यसभा भेजा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में श्रम और पर्यावरण मंत्री बनाया गया।
भाजपा ने उन्हें राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा, जहां कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ललित यादव से उनका मुकाबला था। अलवर से पहली बार लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है। मोदी सरकार 3.0 में बतौर कैबिनेट मंत्री जिम्मेदारी मिली है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- अधिकारी बॉलीवुड स्टार नहीं: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, कहा- रोज फोटो छप रही, लेकिन काम में बरत रहे लापरवाही