Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी बार जीत कर मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह बना ली है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
जोधपुर लोकसभा सीट से शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह उचियारदा को 1.14 लाख वोटों से हराया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी को 4 लाख से अधिक वोटों से पराजित किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को 2.74 लाख वोटों से हरा चुके हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूदा समय में जोधपुर से सांसद हैं और मोदी सरकार में जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। वे 2 बार से लगातार जोधपुर से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से चुनाव में उतारा गया था, सरकार के साथ ही संगठन में भी उनका अच्छा खासा दबदबा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 1967 में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। ABVP से जुड़कर वर्ष 1992 में जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की।
राजनीति में प्रवेश करने से पहले वे RSS के सीमांत लोक संगठन में काफी सक्रिय रहे। यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा में शामिल होकर उसके महासचिव बने। 2014 में पहला लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वे फिर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। तब से अभी तक जोधपुर में उनका दबदबा बरकरार है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Auto Expo 2025: टोयोटा और लेक्सस की इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, ये फ्यूचरिस्टिक कारें बदल देंगी आपकी दुनिया
- Child care tips: बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है अंगूठा चूसने की आदत, अभी से बरतें सावधानी
- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
- EXCLUSIVE: महाकुंभ में जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Lalluram.com से की खास बातचीत, कहा-दूसरे मजहब में बहुत प्रोटोकॉल है, कुंभ उद्देश्य से भटक रहा
- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश