Jammu Kashmir Reasi Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है. इसमें 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. हादसे में ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. घटना पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी. ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. अब तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी.
इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं. वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं. इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं.
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है. मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं सीएम योगी ने यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने, ”उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर प्रदेश के घायलों के समुचित उपचार और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक