Modi Cabinet 3.0:
ये हैं मोदी के सबसे युवा साथी, 79 साल के मंत्री सबसे बुजुर्ग
मोदी सरकार 3.0 की औसत उम्र 58.70 साल है. पिछली बार यह औसत उम्र 61 साल थी.
बाद में 2021 में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में यह घटकर 58 साल रह गई थी.
इस बार सबसे उम्रदराज मंत्रियों में 79 साल के जीतनराम मांझी हैं.
सबसे कमउम्र के टीडीपी के 36 वर्षीय के राममोहन नायडू
और बीजेपी की 37 वर्षीय रक्षा खड़से हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी को मिलाकर एनडीए सरकार में 12 से ज्यादा चेहरे 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं.
चलिए जानते है कि, 70 प्लस के कितने मंत्री हैं
- जीतन राम मांझी (79 वर्ष) राव इंद्रजीत सिंह (74 वर्ष) - राम नाथ ठाकुर (73 वर्ष) - वी. सोमन्ना (73 वर्ष)
- गिरिराज सिंह (72 वर्ष) - राजनाथ सिंह (72 वर्ष) - हरदीप सिंह पुरी (72 वर्ष) - श्रीपद नायक (71 वर्ष)
- डॉ. वीरेंद्र कुमार (70 वर्ष) - मनोहर लाल (70 वर्ष) - अर्जुन राम मेघवाल (70 वर्ष) - भागीरथ चौधरी (70 वर्ष)