23 करोड़ की दौलत... कौन हैं Modi 3.0 कैबिनेट के सबसे 'यंग मिनिस्टर' Rammohan Naidu
मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे सबसे कम उम्र के मंत्री राममोहन नायडू, जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं.
राम मोहन नायडू की उम्र 37 वर्ष है और उनके पिता टीडीपी नेता येरन नायडू भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं.
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, राममोहन नायडू की नेटवर्थ 23.30 करोड़ रुपये है.
राममोहन नायडू ने शेयर बाजार में भी बड़ा निवेश किया है. उनके पोर्टफोलियो में Axis Bank Share, Checon Share, Infy Share, Tata Steel Share, TCS Share,
Zeel Share, Zydus Life Share से लेकर ITC, NOICL, SAIL, जैसी कंपनियों के शेयर हैं.
शेयरों में उनके इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो राममोहन नायडू ने 1.10 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाए हैं.
उनके नाम पर करीब 1.26 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड है. इसके अलावा 4,25,33,180 रुपये का एक आलीशान घर है.
उनकी पत्नी के नाम पर भी 3 करोड़ रुपये कीमत का एक फ्लैट है, जो हैदराबाद में है