जगदलपुर। बस्तर दौरे में पहुंचे राहुल गांधी से मिलकर न सिर्फ युवा कार्यकर्ता उत्साहित हैं बल्कि पूरे कांग्रेस में ही उत्साह का नया संचार हुआ है या फिर कहें कि राहुल के दौरे से कांग्रेस पूरे तरीके से चार्ज हो गई है। राहुल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता खासे उत्साहित नजर आए।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है। राहुल गांधी का ये दौरा 2018 चुनाव तैयारी के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी ने देश का माहौल बिगाड़ने का काम किया ऐसा राहुल गांधी ने कहा। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जात-पात और सम्प्रायदिकता की राजनीति करनी है।

अमित जोगी के कल के नगरनार में प्रदर्शन और विरोध पर बोले चौबे ने जोगी परिवार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाली। छत्तीसगढ़ के परिदृश्य से वो बाहर हो चुके हैं। अटल बिहारी की सरकार ने पांच सौ करोड़ में बाल्को बेचा था उसी तरह अब फिर बीजेपी नगरनार को बेचने वाली है, कांग्रेस ने नहीं बेचा है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने सबसे मुलाकात की और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। बीजेपी अलगाववादी रास्ते पर चलकर देश को लड़ाने का काम करती है ये राहुल गांधी ने कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोटिवेट किया और कहा कि सिर्फ हमारे नब्बे विधायक सरकार में नहीं रहेंगे बल्कि सभी कार्यकर्ता रहेंगे।