हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बहुचर्चित 6 साल के मासूम हर्ष चौहान की हत्या करने वाले दो आरोपियों को जिला कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय ने आरोपी विक्रांत और ऋतिक को फांसी की सजा सुनाई है, वहीं एक अन्य आरोपी हरिओम को दोषमुक्त कर दिया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता जितेंद्र चौहान के बेटे हर्ष की 4 करोड़ की फिरौती के लिए हत्या कर दी गई थी। पकड़े जाने के डर से मुंह में कपड़ा ठूंस और गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी ऋतिक मृतक हर्ष का रिश्तेदार बताया जाता है। किशनगंज थाना क्षेत्र के पिग्डम्बर गांवों में 5 फरवरी 2023 को हर्ष की हत्या हुई थी।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 16 हजार रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार, 50 हजार घूस की पहली किस्त में ही पकड़ा गया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H