स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत इसी महीने के 21 तारीख से होने जा रही है, जहां भारतीय टीम को टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है, अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज, 4 मैच की टेस्ट सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब मुकाबला हो और मुकाबले से पहले उसकी चर्चा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को लेकर चर्चा जोरों पर है।
और इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइक हसी ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है, और कहा भी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पंड्या सफल होंगे, क्योंकि उनके खेलने का स्टाइल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थियों जैसा ही है, और पंड्या टीम को बैलेंस भी करते हैं।
हार्दिक पंड्या अभी पीठ की चोट से उबर रहे हैं, और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टेस्ट और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है।