नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा में कौन लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन होगा इसके लिए एनडीए के घटक दलों में जोर-आजमाइश चल रही है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में बीजेपी नेता डी. पुरंदेश्वरी का नाम सबसे आगे है. एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते BJP खुद अपना स्पीकर बनाना चाहती है. गठबंधन की सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी स्पीकर की कुर्सी पर दावा ठोक रही है. इस बीच राजमुंदरी से जीतकर आईं बीजेपी की डी. पुरंदेश्वरी को स्पीकर बनाकर एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी में है.
डी. पुरंदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और दिग्गज नेता रहे एनटी रामाराव की बेटी हैं. 64 साल की पुरंदेश्वरी मौजूदा TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की साली हैं. आंध्र प्रदेश को बांटकर दो राज्य बनाने के मसले पर पुरंदेश्वरी कांग्रेस से नाराज हो गई थीं. तब उन्होंने कहा था कि जिस तरह कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य बनाने के लिए आंध्र प्रदेश का विभाजन किया है, उससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है. 2014 को उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर BJP ज्वॉइन कर लिया. मौजूदा समय में वो आंध्र प्रदेश की बीजेपी अध्यक्ष हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक