Rajasthan News: बीकानेर. लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर मोदी के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी अर्जुन मेघवाल को यही मंत्रालय दिया गया था।
सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन होने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी।
भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास : उधर कानून मंत्री का दूसरी बार दायित्व मिलने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल में उन्होंने शामिल किया है और जन सेवा करने का मौका दिया है। मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश ने विकास आयाम छुए हैं। उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतारते हुए मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा