राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. Modi Cabinet Portfolio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और मोदी कैबिनेट में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. शिवराज सिंह को कृषि विभाग के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.

Mohan Cabinet Meeting: आचार-संहिता के बाद मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, कई विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी

मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान आज पदभार ग्रहण करेंगे. सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि विधिवत पूजा पाठ के बाद पदभार संभालेंगे. इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पदभार ग्रहण करेंगे. सिंधिया आज सुबह 11.20 बजे संचार भवन में संचार मंत्रालय में कार्यभार संभालेंगे.

एक्शन में ‘शिव’ राज: मंत्री बनने के तुरंत बाद ली बैठक, खरीफ फसल, MSP, सिंचाई और रकबे की ली जानकारी, कहा- नया मंत्री आया है तो नया ही करेगा

मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार उन्हें दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

किसे मिला कौनसा मंत्रालय?

शिवराज सिंह चौहान- कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय
वीरेंद्र कुमार खटीक- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दुर्गादास उईके- जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
सावित्री ठाकुर- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

CM मोहन ने संस्कारधानी को दी करोड़ों की सौगात: विभाग बंटवारे के बाद MP के मंत्रियों को दी बधाई, कहा- देश के विकास को देंगे रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H