शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है. बीजेपी क्लीन स्वीप करते हुए पूरी 29 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की है. इधर, चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि अब एक कांग्रेस नेता ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से इस्तीफा ही मांग लिया है.
दरअसल, उज्जैन के पार्षद राजेंद्र गब्बर ने बीते रोज लोकसभा चुनाव हारने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से इस्तीफा मांग लिया था. जिसको लेकर अब शहर (जिला) कांग्रेस उज्जैन ने सीसी चीफ से इस्तीफा मांगने पर पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इस्तीफा मांगने वाले पार्षद राजेंद्र गब्बर कुवाल से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उज्जैन शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस का जवाब नहीं देने पर 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा. नोटिस में कहा गया कि राजेंद्र गब्बर कुवाल के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई.
एक भी सीट पर नहीं मिली Congress को जीत
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ. 4 जून को आए चुनाव परिणाम से कांग्रेस को निराशा हाथ लगी. कांग्रेस 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करा पाई. जिसको लेकर कांग्रेस में ही अंतर्कलह शुरु हो गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक