लक्ष्मी नारायण पटवा, रायगढ़। बाइक पर तीन लोगों की सवारी वैसे ही खतरे को निमंत्रण देना होता है, ऊपर से तेज रफ्तार रही-सही कसर पूरी कर देती है. ऐसा ही वाकया देर रात रायगढ़ जिले के पूर्वांचल स्थित ओडिसा मार्ग पर झरिया के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : जैतखाम विवाद : आगजनी की जांच करने बलौदा बाजार पहुंची पांच सदस्यीय फारेंसिक टीम…
इंडस सिनर्जी लिमिटेड के केंटीन में कार्यरत कर्मचारी उमेश, संजय और टिकेंद्र रात को बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज रफ्तार होने की वजह से चालक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क से नीचे उतर गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
सुबह-सुबह तीन लोगों का मृत देखकर चक्रधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ भेज दिया है. इसके साथ ही युवकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया. मृतकों में से दो सारंगढ़ तो एक रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र का निवासी था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक