अजय नीामा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्रशासन ने होमस्टे संचालक पर बड़ी कार्रवाई की है। नियमों को पालने नहीं करने पर प्रशासन की टीम ने महाकाल क्षेत्र के पांच होमस्टे को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य होमस्टे संचालकों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर बीती देर रात प्रशासन की टीम और नगर निगम के अधिकारी महाकाल क्षेत्र में संचालित हो रहे होमस्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान होम स्टे संचालन से संबंधित दस्तावेजों की जांच किए गए। साथ ही होम स्टे संचालन के नियमों का पालन किए जाने की जांच की गई।

Indore Collector का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठकर की जनसुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता

एसडीएम एलएन गर्ग, उपायुक्त मनोज मौर्य, सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने महाकाल कोरिडोर के सामने बने होमस्टे होटल साइन, एके होमस्टे, बेस्ट व्यू, रिपोन होमस्टे, हिंद होमस्टे का निरक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होमस्टे संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए। वहीं होमस्टे के बाहर संचालक और मैनेजर का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि अंकित नहीं था। इसके अलावा भस्मारती की जानकारी का बोर्ड नहीं था। ऐसे में टीम ने पांचों होमस्टे को सील कर दिया है।

रेप के आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास की कैद: जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई सजा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H