लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। डौंडीलोहारा से अपने घर सहगांव जा रहे व्यक्ति की मोटरसाइकिल रास्ते में अनियंत्रित होकर पत्थरों से जा टकराई. घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई. डौंडीलोहारा पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है. इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार जैतखाम अपडेट : CM हाउस में हाईलेवल बैठक शुरू, सीएम साय, डिप्टी सीएम शर्मा और साव के साथ सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद …

जानकारी के अनुसार, सहगांव निवासी मृतक डोमन पिस्दा पिता उदय राम पिस्दा (48 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से डौंडीलोहारा से अपने घर जाने निकला था. रास्ते में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पत्थरों से जा टकराई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.